#

*अगर आप भी दे रहे हैं पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा तो आवश्यक रूप से पढ़े यह खबर, नहीं तो हो सकती है परेशानी*✍

July 12, 2018 1668

Image result for rajasthan police training

 

                                                 14 व 15 जुलाई को व्यवस्था में लगी पुलिस का भी इम्तिहान

 

 *प्रदेश में 14-15 जुलाई को चार पारियों में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होगी। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।*
 
अभ्यर्थियों के परीक्षा सेंटर पर प्रवेश, परीक्षा कक्ष में पेपर पहुंचने और उसे बांटने का समय भी अलग से तय किया गया है। ऑनलाइन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हाइटेक नकल प्रकरण पकड़े जाने के बाद पुलिस मुख्यालय ने ऑफ लाइन परीक्षा की कार्य योजना बनाई है।
 
Image result for constable police rajasthan
 
 
ये चाहिए दस्तावेज*⤵
 
 
- प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- मूल पहचान पत्र, जो प्रवेश पत्र पर अंकित हो। इनमें से कोई भी दस्तावेज नहीं होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा
 
*दो घंटे पहले होगा प्रवेश*⤵
 
Image result for rajasthan police exam pass giroh
 
 
 परीक्षार्थी परीक्षा समय से दो घंटे पहले प्रवेश लेना होगा, इससे उनके दस्तावेजों की सम्पूर्ण निष्पक्षता से जांच हो सके
ड्रेस भी तय की
- परीक्षार्थी हल्के कपड़े पहनें जैसे पतलुन व सलवार, जिसमें बटन नहीं हो
- चप्पल व सेंडल, जूते नहीं
यह सामग्री लेकर प्रवेश नहीं करें
- शब्दिक सामग्री, कागज के टुकड़े, ज्यामिति डिब्बा, प्लास्टिक की थैली, केल्कुलेटर, स्केल, पैड लेखन, पैन ड्राइव, रबड़, लॉक टेबल, इत्यादि, केवल नीले-काले बॉल प्वाइंट पेन की अनुमति दी जाएगी
- किसी भी प्रकार का संचार उपकरण, जैसे मोबाइल, ब्लुटूथ, इयरफोन, माइक्रो फोन, पेजर सहित अन्य सामग्री
- सभी प्रकार के गहने, जैसे अंगूठी, हार, चेन, झुमके, नाक की बाली
- बटुआ, चश्मा, हैंड बैग, टॉपी सहित अन्य सामान
- किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री खुली या पैक, पानी की बोतल, धातु की सामग्री सहित अन्य सामान
- पेपर की सुरक्षा के लिए
- सभी परीक्षा केन्द्र पर वाहन की व्यवस्था की गई है
- रूट इंचार्ज को वाहन की जानकारी एक दिन पहले उपलब्ध करवाई जाएगी और उसी वाहन का वापसी के समय उपयोग होगा
- परीक्षा के दिन केन्द्र प्रबंधक सेंट्रल स्टोरेज पहुंचकर गोपनीय सामग्री लेकर परीक्षा केन्द्र पहुंचेंगे
- केन्द्र प्रबंधक अपनी गोपनीय सामग्री लेकर वाहन रखें और उसे परीक्षा केन्द्र तक सुरक्षित पहुंचाएंगे
- केन्द्र प्रबंधक गोपनीय सामग्री लेने के बाद बिना रुके सीधे परीक्षा केन्द्र पहुंचेंगे
- परीक्षा के दिन परीक्षा योजना की दो स्तरीय जांच की जाएगी, शंका होने पर शहर मुखिया को इसकी तुरंत सूचना दी जाए
- गोपनीय सामग्री परीक्षा केन्द्र में बांटी जाएगी
 
 

Comments

Post : Your Comment