June 28, 2018 2704
अगर आप भी चाहते हैं कि आपका दिमाग भी तेज़ हो और किसी भी अतरंगे सवाल का जवाब आप यूँ हो चुटकी बजाकर दे दें तो आपको भी हमारे यहाँ दिए गए कुछ सवालों का जवाब देने की कोशिश करनी चाहिए. अगर आपने जवाब शै सही दे दिया तो क्या कहने और मान लीजिये आपने सवाल का जवाब गलत दिया या आपको सवाल का जवाब पता नहीं तो कोई बात नहीं हम आपको उन जटिल सवालों का जवाब भो पोस्ट के अंत में बताने वाले हैं.
जी हाँ दोस्तों, देश की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा माने- जाने वाले आईएएस-आईपीएस एग्जाम में भी कई बार ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिसके बारे में हम आप कभी सोचते भी नहीं है. ऐसे एमिन आज हम आपके दिमाग को परखने के लिए कुछ ऐसे ही सरल, मज़ेदार और intresting सवाल लेकर आये हैं जिनका जवाब देकर आप भी समझ सकते हैं कि आप कितने पानी में है.
पहला सवाल: नासा के एक यान ने हाल ही में किस ग्रह/उपग्रह पर पृथ्वी के समान दिखने वाली मिट्टी की खोज की है?
दूसरा सवाल : किस स्मृति को सबसे पुराना माना गया है?
तीसरा सवाल : किस आयु में गौतम बुद्ध ने घर छोड़ कर निर्वाण प्राप्ति किया था?
चौथा सवाल : हॉकी का जादूगर किसे कहा जाता है?
पांचवा सवाल: एम्बुलेंस को हिंदी में क्या कहते है?
अगर आपको भी इन सवालों का जवाब पता है तो वाह आपके लिए तालियां तो बनती हैं गुरु और अगर नहीं, तो दिल छोटा करने की कोई ज़रूरत नहीं है दोस्तों हम कोशिश करके ही सीखते हैं. यहाँ हमने उन सवालों के जवाब दी दिए हैं.
पहला उत्तर: मंगल ग्रह
दूसरा उत्तर: ,मनुस्मृति
तीसरा उत्तर: 35 साल की उम्र में.
चौथा उत्तर: मेजर ध्यानचंद जी को….जी हाँ जिनकी तस्वीर ट्राफी पर भी अंकित होती है.
पांचवा जवाब: रोगी बहिनी अगर आपको भी ये सवाल-जवाब पसंद आये हों तो कमेंट कर के ज़रूर बताइयेगा, हम ऐसे ही मज़ेदार सवाल लेकर आपके लिए आगे भी आते रहेंगे.
news link:- https://rhumortimes.com/141/?utm_source=Page&utm_medium=NT40